जीया जीया जीया मेरा जीया ये चाहे
संग सैंया के झूलूं प्रेम हींडोले(2)
गोरी गोरी गोरी (2) तेरे जाने ना ईशारे
ईतने भी नादां नहीं सैंया तुम्हारे(2)...गोरी गोरी गोरीइइइ
...
अरे सुन मेरी गोरी तुजे बाहों में ले लूँ
बाहों में ले के तुजे झूला मैं झूलाउँ
ओ..मेरे प्यारे सैंया तेरी बाहों में आउँ
बा..हों में आ के तेरी फूली ना समाउँ
पिया मेरे जीया मेरा तूने चुराया
तू..ने पुकारा मैं दौड़ा चला आया....गोरी गोरी गोरीइइइ
ये प्रेम का झूला यूँ...झूले दोनों के
जो भी हमें देखेँ तो दिखे इक दोनों
ओ..बाहें ये तेरी है प्रेम हींडोला
बाहों में झूली यूँ तन सुध भूला
तनमन तेरे मेरे बन गए झूला
साँसे तेरी मेरी बन गई झूला...गोरी गोरी गोरीइइइ
इस प्रेम के झूले में झूल के सैंया
तुज में समा..के मंजिल पाई
मैंने जो खोया है तू..ने वो पाया
तूने जो खोया है मैं..ने वो पाया
खोना पाना पाना खोना रीत है पुरानी
रीत ये पुरानी लगे हमें भी सुहानी...गोरी गोरी गोरीइइइ
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો