कविता में शब्द श्रृँगार नारी का सा है
फूलों से लहलहाती फूलवारी का सा है
यहां आँसु भी है आहें भी
फूलों सी कोमल बांहे भी
बच्चों जैसी मुस्कान संग
शब्दों से उठती कराहें भी
कुमार एहमदाबादी
नीलगगन को मंच बनाएँ
शब्दों को पायल पहनाएँ
मन के सपने पूरे कर लें
सपनों को हम मोर बनाएँ
कुमार अमदावादी
शब्दोँ को शरमाने दे
अर्थोँ को रिझाने दे
गीतों ग़ज़लोँ को सावन
झरमर झर बरसाने दे
कुमार अहमदाबादी
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો