माना कि तेरी मीठी नजर का तलबगार हूँ
पर ये न समझना हुस्न का फ़रमाबरदार हूँ
हुए होंगे अब तक एसे आशिक सारे मगर
... मैं ईक्कीसवीं सदी का प्रेमी किरदार हूँ
प्यार है सब से बड़ा तोहफा कुदरत का
ये मान लूँ बस इतना ही मैं समजदार हूँ
निभाना जानता हूँ ये साबित भी कर दूँगा
अर्थ ईस का ये नही कि प्यार का बुखार हूँ
सोच ले 'कुमार' का प्यार कूबुल है या नहीं
जब तक तू चाहेगी तब तक मैं ईन्तज़ार हूँ
कुमार अमदावादी
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો