Birthday divas
स्वागत
मित्रों आज मैं जीवन के 48वें और बोनस की जिन्दगी के 11वें (बोनस एसे कि 26 जनवरी 2001 के भूकंप के दौरान मैं 10वी मंजिल पर था और दो दो फुट झोले खाये थे तब हर झोले में लगा था अब की गया अब की गया मगर नहीं गया तो ये बोनस के वर्ष हुए ना!) वर्ष में प्रवेश कर रहा हूँ । ईस अवसर पर आज मैं आप सब को मेरे wall पर 'काव्य लंच से लेकर काव्य डिनर' तक आमंत्रित करता हूँ; आप अपने यार दोस्तों को भी ला सकते हैं बल्कि विनती है की जरुर लाएँ। मेरा प्रयास रहेगा की मैं बत्तीस भोजन तैंतीस पकवान की तरह जिंदगी के विविध रंगो के काव्य आप को परोसुं। माँ सरस्वती से प्रार्थना है की मैं आप को तृप्त कर सकूँ।
महेश सोनी उर्फ कुमार अमदावादी उर्फ अभण अमदावादी
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો