गीत
मेरी आँख के एक एक आँसु पर गीत लिखूंगा
तेरी साँस के एक एक मोड़ पर गीत लिखूंगा
तू बेवफा है तो क्या हुआ ए दोस्त
तेरी बेवफाई के एक एक पहलू पर गीत लिखूंगा
कहता हो तो कहता रहे जमाना बागी मुजे
मेरी एक एक बगावत पर मैं गीत लिखूंगा
प्यार गुनाह है तो हजार बार किया है
एक एक गुनाह पे हजार हजार गीत लिखूंगा
मेरी आँख के एक एक आँसु पर गीत लिखूंगा
तेरी साँस के एक एक मोड़ पर गीत लिखूंगा
तू बेवफा है तो क्या हुआ ए दोस्त
तेरी बेवफाई के एक एक पहलू पर गीत लिखूंगा
कहता हो तो कहता रहे जमाना बागी मुजे
मेरी एक एक बगावत पर मैं गीत लिखूंगा
प्यार गुनाह है तो हजार बार किया है
एक एक गुनाह पे हजार हजार गीत लिखूंगा
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો