गंगा का घर
गंगा का है घर हिमाला
साजन गंगा का है सागर
रोज निकलती गंगा घर से
पिया से मिलने की खातिर
हर की पेडी पर वो रुकती
दो पल रुककर सुस्ता कर वो
पथ पर अपने आगे बढती
आखिर सागर में मिल जाती
घायल मेरा दिल हिमाला
भीगी आँखे हर की पेडी
गंगा का पथ गाल ये मेरे
दामन मेरा गहरा सागर
गंगा जिस में रोज है मिलती
अपनी हस्ती को है खोती
कुमार अमदावादी
गंगा का है घर हिमाला
साजन गंगा का है सागर
रोज निकलती गंगा घर से
पिया से मिलने की खातिर
हर की पेडी पर वो रुकती
दो पल रुककर सुस्ता कर वो
पथ पर अपने आगे बढती
आखिर सागर में मिल जाती
घायल मेरा दिल हिमाला
भीगी आँखे हर की पेडी
गंगा का पथ गाल ये मेरे
दामन मेरा गहरा सागर
गंगा जिस में रोज है मिलती
अपनी हस्ती को है खोती
कुमार अमदावादी
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો